फरीदाबाद, नवम्बर 7 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने सेक्टर-19 निवासी एक युवक के भाई के व्हाट्सएप से बातचीत कर 4 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। ठगों ने रकम ट्रांसफर कराने का झांसा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-19 निवासी आकाश ने पुलिस बताया कि 1 जुलाई से 13 जुलाई के बीच साइबर अपराधियों ने उसके भाई के व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर लिया। इसके बाद ठगों ने उससे चैटिंग कर कई बार में 4.60 लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। आकाश ने बताया कि बाद में जब उसने भाई से संपर्क किया, तब ठगी का खुलासा हुआ। घटना वर्धमान मॉल, सेक्टर-19 की बताई गई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर साइबर सेल को जांच सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...