वाराणसी, दिसम्बर 25 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी रेंज के जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली में डीआईजी वैभव कृष्ण ने व्हाट्स ऐप बॉट के जरिये पुलिस सतर्क मित्र सेवा शुरू की है। बताया कि पहले तीन दिन में 23 दिसंबर तक तीनों जनपदों में 87 शिकायतें पहुंची हैं। बताया कि जौनपुर और गाजीपुर से 36-36 लोगों ने, चंदौली के 13 लोगों ने शिकायतें की। सभी के नाम और पता गोपनीय रखे गए हैं। बताया कि गो तस्करी से जुड़ी 3, मादक पदार्थों की तस्करी की 6, अवैध हथियार की 10, जुआ एवं सट्टा की 2, छेड़खानी वाले जगहों की सूचना देने वाले 4, अवैध खनन में 10, वसूली एवं पुलिस भ्रष्टाचार की 5, धर्म परिवर्तन की 1 और अन्य अलग-अलग 46 शिकायतें पुलिस तक पहुंची हैं। बताया कि पुलिस इन शिकायतों पर छानबीन कर रही है। आम जन पुलिस सतर्क मित्र के व्हाट्सएप बॉट 7839880411 पर अधिक से अध...