गोरखपुर, अगस्त 18 -- गोरखपुर। वाहन स्वामियों को अब ई-चालान की जानकारी सीधे व्हाट्सएप पर मिलेगी। परिवहन विभाग ने इसके लिए चैटबॉट सुविधा लागू की है। विभाग के अनुसार चालान बनने पर जानकारी वाहन मालिक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी। इससे वाहन स्वामी तुरंत चालान की राशि की जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन भुगतान भी कर सकेंगे। विभाग का कहना है कि डिजिटल सेवाओं से वाहन ट्रांसफर, लाइसेंस बनाने व चालान भरने की प्रक्रिया आसान हो रही है। एआरटीओ अरुण कुमार ने बताया कि इस सुविधा से न केवल पारदर्शिता बढ़ेगी, बल्कि वाहन स्वामियों को चालान भुगतान में भी सुविधा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...