मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- मुरादाबाद। बाबा अमरनाथ मानव कल्याण समिति ने च्वाइस बैंक्वट हाल में सामूहिक उपवास पूर्ण एवं सहभोज का आयोजन किया। शुभारंभ शिव सेना के राज्य प्रमुख(पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ललित मोहन शर्मा एवं नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया। सदस्यों ने डांडिया नृत्य कर धूम मचा दी। अध्यक्ष क्षेमेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाकर ही सनातन धर्म को मजबूत कियाजा सकता है। इस दौरान विजय मोहन गुप्ता, नवनीत धारीवाल, शिवम शर्मा, राजीव गांधी, अनूप सारस्वत, सचिन जैन, पुनीत देवल, अंजलि सिंह, विपुल अग्रवाल, निमित जायसवाल, अनुराग मेहता, अनुज यादव, विनय मिश्रा, अरविंद अग्रवाल आदि शामिल रहे। व्रत पारायण की गईं विभूतियां सम्मानित मुरादाबाद। भगवान परशुराम सेवा समिति नक मनोरंजन सदन में महाव्रत पारायण एवं सम्मान समारोह आयोजित किय...