वाराणसी, सितम्बर 14 -- सेवापुरी। मड़ैया गांव में जीवितपुत्रिका व्रत पूजा करने सिवान में इकट्ठा हुईं व्रती महिलाओं पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे अफरातफरी मच गई। कई महिलाओं एवं बच्चों मधुमक्खियों ने काटा। पूजा स्थल के समीप ही पीपल के पेड़ पर मधुमक्खियों का छत्ता था। व्रती महिलाओं ने जैसे ही हवन के लिए आग जलाई धुएं से मधुमक्खियां भड़क गईं और वहां मौजूद लोगों को काटने लगीं। इससे मौके पर भगदड़ मच गई। नंदिनी पटेल, साधना, श्वेता, बबीता, राकेश, रानी देवी और चार साल की दिव्या को मधुमक्खी काटने की वजह से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...