लातेहार, अक्टूबर 29 -- बेतला, प्रतिनिधि। लोक आस्था और पवित्रता का चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान छठ महापर्व शुक्रवार को उग हो सूरज देव, लिहुं न अरगिया भक्ति गीत और उगते सूर्य को अर्घ्य दान के साथ हर्षोल्लास संपन्न हो गया। व्रतियों ने मंगलवार को नहाय खाय के बाद भिक्षाटन के साथ अनुष्ठान की शुरुआत की। बुधवार को दिनभर निर्जला उपवास रख शाम में घाट पर स्नान-ध्यान के बाद रेत और मिट्टी से पूजन स्थल (थाल) स्थापित कर भगवान भुवन- भास्कर का आह्वान किया। शाम में घर लौट खरना (खीर भोजनी) का नेम किया। वहीं गुरुवार को डूबते और शुक्रवार की अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर भगवान भुवन- भास्कर से खुद के और अपने परिजनों के सुखद-निरापद जीवन की कामना की। इसके पूर्व सोमवार को पूजन के लिए छठ घाट जाते समय कई व्रतियों ने अपने मन्नत के अनुसार दोहरी दंडवत कर भगवान सूर्य...