बगहा, अप्रैल 3 -- आस्था के महापर्व चैती छठ को लेकर बुधवार को व्रतियों ने रसियाव रोटी के साथ पूजा अर्चना कर छठी माता से आशिर्वाद लिया। पूजा अर्चना के लिए व्रतियों के परिजनों के द्वारा घरों की साफ सफाई की जा चुकी थी। व्रतियों के घर सहित कुछ जगहों पर छठी माता के गीत भी गूंजते रहे। साठी के चावल की जमकर खरीदारी की गयी। मीना बाजार में व्रतियों व उनके परिजनों के द्वारा अर्ध्य की तरह तरह की सामग्रियों की खरीदारी की गयी। उंचे दाम में सूप, दउरा आदि की बिक्री हुई। कई व्रतियों के द्वारा पीतल के सूप व दउरा की खरीदारी की गयी। अर्ध्य की सामग्रियों की दुकान पर सबसे अधिक भीड़ देखी गयी। बाजार में जगह-जगह पर फलों के स्टॉल लगाए गए थे। रेडिमेड कपड़ों की दुकानो पर भी भीड़ देखी गयी। लाल व पीले रंग की साड़ियों की भी व्रतियों के परिजनों के द्वारा व्रतियों के लिए ...