चंदौली, जून 19 -- चकिया/पड़ाव, हिटी। जिले में अगल-अगल जगहों पर व्रजपात से एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग झुलस गये। चकिया कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में बुधवार की सुबह बगीचे से आम लेकर घर जा रहे संदीप वज्रपात की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव में पावरलूम पर काम कर रहे तीन लोग बीते मंगलवार की शाम व्रजपात से झुलस गये। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव में बुधवार की सुबह 26 वर्षीय संदीप यादव की व्रजपात से मौत हो गई। भभौरा गांव निवासी रामप्रवेश यादव के दो पुत्रों में बड़ा संदीप मुजफ्फरपुर गांव में अपने नाना भुड़ुक यादव के घर पिछले कुछ वर्षों से रहकर खेती बाड़ी में मदद करता था। बुधवार की सुबह बारिश के दौरान संदीप आसपास के बग...