समस्तीपुर, अप्रैल 9 -- हसनपुर/बिथान। बुधवार की सुबह बारिश के साथ व्रजपात होने से जिले के हसनपुर व बिथान प्रखंड में दो की मौत हो गई। दोनो शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। हसनपुर के पिरौना गांव निवासी प्रवीण कुमार (19) अपने गन्ना के खेत का पटवन करने गया था। बोरिंग में मशीन लगाने के दौरान ही व्रजपात होने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ घटनास्थल की ओर उमड़ पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु समस्तीपुर भेज दिया। प्रवीण अहिलवार पंचायत के पिरौना गांव निवासी राजू महंतों का पुत्र था। इसके असामयिक निधन से परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। प्रवीण स्नातक का छात्र था। छुट्टी में घर आने के बाद खेती-बाड़ी भी संभालता था। राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने संवेद...