अमरोहा, अगस्त 31 -- नागपाल इंटरनेशनल स्कूल में खेल दिवस पर शतरंज प्रतियोगिता व अन्य खेलों का आयोजन किया गया। शरतरंज में व्योम ने फाइनल मैच जीता। खेल प्रशिक्षक हर्ष त्यागी और रजत ने प्रधानाचार्य निशि सिंह के निर्देशानुसार किया गया। कक्षा पांच से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों के बीच हुआ। जिसमें कक्षा पांच के केशव चौहान बनाम सार्थ ने शतरंज की चाल चली तथा केशव चौहान ने बाजी जीती। कक्षा छह में विहान त्रिपाठी तथा आदित्य कुमार यादव के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें विहान त्रिपाठी विजय हुए। कक्षा सात से युवराज चौहान एवं लक्षदीप सिंह ने खेल को एक-दूसरे के विरुद्ध खेला तथा युवराज सिंह ने अपनी चाल से प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ में सपन कुमार और अक्षत भागीरथ के मध्य शतरंज का खेल हुआ। जिसमें सपन कुमार ने बाजी मारी। कक्षा नौ में गार्गी चौहान बनाम शौर्य ...