मुख्य संवाददाता, जून 15 -- सोशल मीडिया पर लाइक, कमेंट और वीडियो के व्यूज बढ़ाने के लिए लोग कुछ भी कर गुजर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के आगरा से भी देखने को मिला। लाइक के चक्कर में झूठी आत्महत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करके व्यूज बटोरने की कोशिश की। आगरा में बरहन के एक युवक ने खुदकुशी करने का वीडियो ही अपलोड कर दिया। सोशल मीडिया सेल को इसका अलर्ट मिला। पुलिस को जानकारी होते ही लोकेशन निकाली गई। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस युवक के घर पहुंच गई। वह सुरक्षित मिला। पुलिस ने लड़के से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि उसने तो फेमस होने के लिए ऐसा किया था और उसने अपनी इस हरकत पर पुलिस से माफी भी मांगी। माफी मांगने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार की रात करीब सवा दस बजे की है। मेटा से पुलिस कंट्रोल को अलर्ट म...