रांची, अगस्त 25 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में संचालित 803 माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक प्रशिक्षण सहयोगियों की ओर से व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। राज्य में कार्यरत व्यावसायिक प्रशिक्षण सहयोगियों द्वारा चयनित और प्रतिनियुक्त व्यावसायिक प्रशिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं। व्यावसायिक शिक्षा के सुचारू क्रियान्वयन व अनुश्रवण के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण सहयोगियों द्वारा चयनित और जिला में प्रतिनियुक्त किये गये व्यावसायिक समन्वयकों (एमआरपी) के लिए राज्य स्तर पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान व्यावसायिक प्रशिक्षण सहयोगियों को व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी और प्रशिक्षण दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...