पिथौरागढ़, मई 17 -- कौशल एवं बुद्धिमत्तता आधारित व्यावसायिक शिक्षा का विकास आज के युवा की प्रमुख आवश्यकता है। यह बात मानस कालेज में आयोजित एकेडेमिया की 5वीं श्रृंखला में बतौर मुख्य वक्ता यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कही।वे कालेज के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्बोधित कर रहे थे। एकेडेमिया के विषय युवाओं हेतु व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से नए कैरियर पर बोलते हुए कहा कि हम अपने परम्परागत ज्ञान को स्वयं में कौशल विकसित करते हुए वैश्विक पटल पर ला सकते हैं। सीमांत क्षेत्र में मानस कालेज युवाओं को इस तरह से व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर रहा है जो भविष्य में उनमें कौशल विकास को मील का पत्थर साबित होगा। कहा पपदेव पौण क्षेत्र में विज्ञान केन्द्र की स्थापना को भूमि का चयन कर लिया गया है। डॉ. नवीन चन्द्र जोशी,मानस ग्रुप की प्रबंधक कंचनल...