मधुबनी, जनवरी 29 -- मधुबनी। जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल युवाओं को उनके जिले में हुनर दिखाने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि इससे परिवार का आर्थिक बोझ भी कम होता है। श्रम अधीक्षक आशुतोष झा ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मॉक इंटरव्यू के माध्यम से उनके कौशल और क्षमता का परीक्षण किया गया। कौशल परीक्षण और रोजगार के अवसर मेले में लगाए गए 25 स्टॉल पर विभिन्न कंपनियों ने युवाओं के कौशल का परीक्षण किया और योग्य उम्मीदवारों को रोजगार देने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...