नोएडा, जून 7 -- योजना में 18 से 300 वर्गमीटर तक के भूखंड शामिल भूखंडों का आवंटन ई नीलामी के जरिए किया जाएगा नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण ने 13 व्यावसायिक भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना में 18 से लेकर 300 वर्ग मीटर तक के भूखंड हैं। योजना में 27 जून तक आवेदन किया जा सकता है। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के जरिए होगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि योजना में जिन भूखंडों को शामिल किया गया है, वह सेक्टर-39, 40, 69, 80, 82 और सेक्टर-84ए हौजरी कॉम्पलेक्स में हैं। इस योजना में हिस्सा लेने के लिए आवेदन करते समय 11 हजार 800 रुपये प्रोसेसिंग फीस और भूखंड के रिजर्व प्राइज की दस प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। ऑनलाइन बोली के समय जो आवेदक अधिक बोली लगाएंगे, उनको भूखंड आवंटित कर दिया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि योजना से जुड...