नोएडा, अगस्त 16 -- दस भूखंडों के लिए निकाली गई थी योजना आवेदकों के कागजातों की जांच शुरू की गई नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण की व्यावसायिक भूखंड योजना में आवेदन करने का समय समाप्त हो गया। इस योजना में 10 भूखंड के लिए सिर्फ तीन आवेदन आए। प्राधिकरण ने आवेदन करने वाले एजेंसियों के कागजातों की जांच शुरू कर दी है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस योजना में 20 हजार वर्ग मीटर से छोटे और बड़े क्षेत्रफल के भूखंड शामिल किए गए थे। आवेदन करने का तय समय समाप्त होने के बाद इस योजना में तीन आवेदन आए। इसके बाद एक-एक सप्ताह के लिए दो बार योजना की अवधि बढ़ाई गई, लेकिन कोई आवेदन नहीं आया। इसके बाद योजना में आवेदन की प्रक्रिया बंद कर दी गई। अब आवेदन करने वाली एजेंसियों के कागजातों की जांच की जा रही है। कागजात सही पाए गए तो आगे ई-नीलामी की प्...