हल्द्वानी, अक्टूबर 17 -- भीमताल। भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत जंगलिया गांव में शुक्रवार को खुली बैठक आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीणों ने सड़क, स्वास्थ्य, विद्यालयों में शिक्षकों नियुक्ति सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही व्यावसायिक भवनों से शुल्क वसूलने का प्रस्ताव पास किया गया। बैठक में ग्राम विकास अधिकारी लीलाधर आर्य ने ग्राम्य विकास विभाग की ओर से संचालित गोशाला, मुर्गी बाड़ा, बकरी बाड़ा, पेयजल योजना के बारे में जानकारी दी। बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और पारिवारिक सुरक्षा लाभ योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया। ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने संबोधित करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए कहा। बताया कि ग्राम पंचाय...