बेगुसराय, अगस्त 31 -- गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय मोरतर में रविवार को भारद्वाज सहयोग सामुदायिक विकास परिषद ट्रस्ट भारत की बैठक हुई। अध्यक्षता स्थानीय अभिभावक सदस्य रामानंद राय ने की। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधांशु कुमार ने कहा कि भारद्वाज ट्रस्ट अपने सामुदायिक विकास के पथ पर अग्रसर है। हम प्रति वर्ष 15 छात्र-छात्राओं को मेधा छात्रवृत्ति प्रदान करते हैं। साथ ही, पारंपरिक खेती को छोड़कर अब भारद्वाज समुदाय के लोग व्यावसायिक खेती की ओर उन्मुख हो गये हैं। किसान अब केला, आलू, स्ट्राबेरी, आम, जामुन समेत कई अन्य खेती की ओर कदम बढ़ा चुके हैं। मौके पर वीरेन्द्र कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, रामकिशोर राय,अजीत राय आदि विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...