टिहरी, अप्रैल 7 -- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने सभी अधिकारियों को अनुशासित जीवन और नियमित व्यायाम को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की सलाह दी। इस अवसर पर सीएमओ डा. श्याम विजय ने सभी को खाने में 10 प्रतिशत तेल कम करने का आग्रह किया गया। साथ ही उन्होंने खाने में नमक और चीनी कम मात्रा में सेवन करने और तंदुरुस्त रहने के लिए रोजाना व्यायाम करने के लिए सभी को प्रेरित भी किया। उन्होंने सभी को पहले अपने स्तर से, अपने-अपने परिवार से शुरुआत करने के लिए कहा फिर दूसरों को भी जागरूक करने की सलाह दी। बैठक में सीडीओ डा. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डा. श्याम विजय, डीडीओ मोहम्मद असलम, डीपीआरओ एमएम खान, सीएओ विजय देवराड़ी, एसडीएम संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...