नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और यूरोपीय संघ (ईयू) के बीच मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। इसी कड़ी में भारत ने यूरोपीय संघ के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी की है। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ईयू के ट्रेड एंड इकोनॉमिक सिक्योरिटी कमिश्नर मारोश शेफकोविच और एग्रीकल्चर एवं फूड कमिश्नर क्रिस्टोफ हैंसेन के साथ समझौते को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने इस बात को दोहराया किमुक्त व्यापार समझौते को शीघ्र निष्कर्ष तक पहुंचाना दोनों पक्षों की साझा प्राथमिकता है। भारत ने स्पष्ट किया कि यह समझौता संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी होना चाहिए, जिससे उद्योग, किसानों और कारोबारियों के लिए नए अवसर खुलेंगे। ध्यान रहे कि समझौते को लेकर दोनों पक्षों के बीच 13व...