नई दिल्ली, जनवरी 27 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ऐलान किया है कि इसी साल के भीतर समझौते पर अमल भी कर दिया जाएगा। समझौते पर हस्ताक्षर होने के कुछ समय बाद विदेश मंत्रालय की प्रेस कांफ्रेस में गोयल ने यह ऐलान किया। गोयल ने कहा कि हर समझौता अपने आप में महत्वपूर्ण होता है, और यह एक शानदार समझौता है। इसकी कानूनी जांच प्रक्रिया को त्वरित आधार पर आगे बढ़ाया जाएगा। हमें उम्मीद है कि हम 2026 कैलेंडर वर्ष के भीतर ही इस समझौते के लागू होने का जश्न मना सकेंगे। गोयल ने कहा कि यह समझौता दो दशकों से अधिक समय तक चली वार्ता के बाद संपन्न हुआ है। गोयल ने कहा कि इससे निवेश और रोजगार के अपार अवसर खुलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...