बेगुसराय, अगस्त 4 -- बरौनी। पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय हाजीपुर में शनिवार को प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक की अध्यक्षता में सभी मंडलों के बिजनेस डेवेलपमेंट यूनिट्स की परफॉर्मेंस रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में सोनपुर, धनबाद, दानापुर, समस्तीपुर व पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक व वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक उपस्थित रहे। साथ ही, अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही व्यापार विकास गतिविधियों, उनकी उपलब्धियों व संबंधित समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, सोनपुर मंडल द्वारा मंडल के अधीन बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली, खगड़िया, भागलपुर, कटिहार, सारण, समस्तीपुर समेत अन्य जिलों की औद्योगिक इकाइयों का स्टडी रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...