सहारनपुर, मई 15 -- नानौता व्यापार मंडल के 27वें स्थापना दिवस पर आयोजित बैठक में कहा गया कि किसी भी दशा में व्यापारी का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। बुधवार को नगर के मेन बाजार स्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के चैयरमैन सुरेन्द्र कुमार वर्मा के प्रतिष्ठान पर आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया है। इस अवसर पर नगराध्यक्ष राजकुमार कालडा, चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरीश तनेजा, अरविंद अग्रवाल, बिजेंद्र रुहेला, डा.अभिषेक शर्मा, भारत चावला, धीरज रुहेला, आशीष वर्मा, अमित गर्ग आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...