गोपालगंज, अप्रैल 30 -- गोपालगंज। सदर प्रखंड के कैथवलिया जीन बाबा स्थान के समीप व्यापार मंडल सहयोग समिति द्वारा संचालित राइस मिल का निरीक्षण बुधवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी गेनधारी पासवान ने किया। यह निरीक्षण जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर किया गया। जिला प्रबंधक लल्लू कुमार ने बताया कि जिले के सभी पैक्स में धान खरीद की जांच चल रही है। निरीक्षण के दौरान राइस मिल में धान की आपूर्ति, खरीद प्रक्रिया और संचालक से संबंधित जानकारी एकत्र की गई। इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नीरज कुमार और व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...