पीलीभीत, नवम्बर 24 -- पीलीभीत। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में संगठन के विस्तार, एसआईआर अभियान की आगामी कार्ययोजना तथा शिथिल हुई इकाइयों के पुनर्गठन को लेकर विस्तृत विमर्श किया गया। बड़ी संख्या में व्यापारियों की उपस्थिति के बीच कई अहम प्रस्तावों पर सहमति बनी। बैठक में युवा इकाई तथा मुख्य जिला कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं। दीप अग्रवाल को युवा जिलाध्यक्ष जबकि मुख्य जिला कमेटी में सुमित जैसवार को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व दिया गया। विजय यादव को कोषाध्यक्ष पद से प्रोन्नत कर नगर उपाध्यक्ष, शिवेश बंसलिया को नगराध्यक्ष तथा शुभम गुप्ता को नगर कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में विभिन्न शिथिल कमेटियों के पुनर्गठन का प्रस्ताव भी पास किया गया। एसआईआर अभियान को बाजारों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता पर जोर द...