काशीपुर, मार्च 1 -- जसपुर। नगर की एक बेटी एमबीबीएस पास कर डॉक्टर बन गई है। शुक्रवार को एक समारोह में राजकीय मेडिकल कॉलेज में उसे डिग्री मिली । मोहल्ला दिल्लासिंह, बारी चौक निवासी नईम मंसूरी की पुत्री एवं व्यापार मंडल महामंत्री महफूज मंसरी की भतीजी मिजना मंसूरी के डॉक्टर बनने पर विधायक आदेश चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरूण गहलोत, आबिद नूरी, राहुल अग्रवाल, शराफत हुसैन, गुडडू, वसीम अहमद,कादिर, फईम, महबूब मंसूरी, अययूब मंसूरी, हुस्नू आदि ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...