प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 10 -- लालगंज। स्थानीय कस्बे के उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की लालगंज इकाई की बुधवार को आम सभा हुई। आमसभा में व्यापार मंडल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, महामंत्री राजकुमार मिश्र के साथ मौजूद व्यापारियों ने सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया कि लालगंज बाजार में अब हर रविवार को साप्ताहिक बंदी रखी जाएगी। रविवार को कस्बे के सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी ले लिए डीएम को पत्र भेजकर सहयोग की मांग की है। बैठक में अध्यक्ष व महामंत्री के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...