कन्नौज, जनवरी 20 -- कन्नौज,संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के आह्वान पर उद्यमियों एवं व्यापारियों के आर्थिक शोषण तथा मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगा संगठन ने अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में भ्रष्ट नौकरशाही एवं सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध बिगुल फूंका गया। इस मसले पर छिबरामऊ विधायक एवं पूर्व मंत्री अर्चना पांडेय को ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया। ज्ञापन में कन्नौज सहित प्रदेश के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अनावश्यक उत्पीड़न एवं व्यापारियों से अवैध वसूली जैसे गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से उठाया गया। इससे पहले सदर विधायक एवं समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण तथा तिर्वा विधायक कैलाश सिंह राजपूत को भी जनपदीय सरकारी कार्यालय...