जौनपुर, सितम्बर 6 -- जौनपुर, संवाददाता। नगर उद्योग व्यापार मंडल ने जीएसटी स्लैब में किए गए सुधार पर शुक्रवार को चहारसू चौराहा पर खुशी जताई। इस मौके पर व्यापारियों ने ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच एक दूसरे को मिठाई खिलाकर केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया। प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद स्वरूप मिश्रा के आह्वान पर आयोजित इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने कहा कि जीएसटी में हुए बदलाव से न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी बल्कि आम जनता को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल अब मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने हेतु जन-जागरूकता अभियान और हस्ताक्षर अभियान चलाएगा। प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनकर ने बताया कि व्यापार मंडल लंबे समय से जीएसटी दरों में कमी की मांग कर रहा था, जिसे केंद्र सरकार ने मान लिया है। उन्होंने कहा कि नई दरों के लागू होने से म...