बदायूं, मई 27 -- अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में व्यापारी हरिश्चंद्र की स्मृति में प्रेरणा दिवस का आयोजन किया गया। संगठन के जिलाध्यक्ष सत्यपाल गुप्ता ने कहा कि 26 मई 1979 लखनऊ के अमीनाबाद में चल रहे व्यापारी आंदोलन के दौरान पुलिस ने व्यापारियों पर लाठीचार्ज व फायरिंग कर दी। जिसमें व्यापारी नेता हरिश्चंद्र अग्रवाल शहीद हो गए। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष व्यापार मंडल प्रेरणा दिवस मनाता है। इस मौके पर अवधेश कुमार गुप्ता,राकेश गुलाटी,चेतन मलिक,नीतेश वार्ष्णेय,दीपेंद्र कुमार,सुनील वार्ष्णेंय,अक्षय रस्तोगी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...