लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उत्तर प्रदेश के 15 जनपदों की इकाईयों को निष्क्रिय मानते हुए तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। इसमें बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, आजमगढ़, बांदा, हमीरपुर, चित्रकूट, गाजीपुर, भदोही, मैनपुरी, कासगंज, अमरोहा, रामपुर, बुलंदशहर और कानपुर शामिल हैं। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि इन जनपदों में नई कमेटियों के गठन के लिए 15 प्रदेश पदाधिकारियों को प्रभारी नियुक्त किया गया है। इन्हें 15 दिसंबर तक पुनर्गठन का कार्य पूरा करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान जीएसटी में कमी के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया गया। संगठन ने 'स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ' नारे के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया। इसके अलावा स्वदेशी जागरण के प्रणेता दत्तोपंत ठेंगड़ी की जयंती (10 नवंबर) ...