रामपुर, मई 4 -- कश्मीर के पहलगाम मे आतंकी हमले मे मारे गये सैलानियों को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने नगर मे कैंडल मार्च निकाल कर हत्याकांड मे शामिल आतंकियों की पहचान कर इंसानियत का कत्ल करने वालों को फांसी की सजा देने की मांग की। शुक्रवार की देर रात उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय ध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी स्वार रामपुर मार्ग पर पहुंचे। जहां व्यापार मंडल के नगर व तहसील अध्यक्ष अनवर अली एवं एकत्र हुए व्यापारियों, नगरवासियों से मुलाक़ात की। बाद मे कश्मीर के पहलगाम मे निर्दोष सैलानियों की हत्या की घोर निंदा करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर खिराज ए अक़ीदत पेश की ओर घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य की कामना की। केंडिल मार्च मे व्यापार मंडल के अनवर अली,शिवोतार मन्नू,आजेंद्र...