हल्द्वानी, मार्च 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को रानीबाग में लगने वाले जाम के समाधान के लिए प्लान दिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने काठगोदाम पुल को पूर्वी पहाड़ी से सटा कर एलिवेटर रोड को भीमताल मार्ग में एचएमटी कॉलोनी के आसपास जोड़ने का सुझाव दिया। कहा कि काठगोदाम से भीमताल मार्ग को जोड़ने से एक अतिरिक्त मार्ग मिल जाएगा। जिससे पहाड़ों को जाने वाले वाहनों को इस मार्ग से सीधे से भेजा जा सकता है। इससे पर्यटन सीजन में नैनीताल आने जाने वाले पर्यटकों को दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। कुमाऊं कमिश्नर ने इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताते हुए इसके लिए कार्य किए जाने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...