मुरादाबाद, जुलाई 11 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (मिश्रा गुट) ने बर्तन बाजार में बैठक कर संगठन के विस्तार पर चर्चा की। बैठक की शुरूआत ईश वंदना से की गई। प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने महानगर के लिए पवन कुमार अग्रवाल को चेयरमैन, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, सुभाष चंद्र जैन और अमीर फैशल को उपाध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने बताया कि शेष कमेटी का विस्तार जल्द ही किया जाएगा। सभी सदस्यों ने सावन में कांवड़ियों की सेवा में तत्पर रहते हुए व्यवस्था में सहयोग करने का संकल्प लिया है। बैठक में अनेक व्यापारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...