हल्द्वानी, सितम्बर 21 -- हल्द्वानी, संवाददाता देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने भारत सरकार द्वारा लाए गए जीएसटी रिफॉर्म 2.0 का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया है। इस फैसले से आगामी त्योहारी सीजन में व्यापारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अब स्पेयर पार्ट्स 10 फीसदी तक सस्ते हो जाएंगे। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि जीएसटी में 10 प्रतिशत की कटौती से ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को बड़ी राहत मिलेगी, जिससे अर्थव्यवस्था और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इस फैसले पर हर्ष व्यक्त करने वालों में ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष जसपाल सिंह कोहली, महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, विक्की सेठी, सौरभ अग्रवाल और नवीन चंद्र मेलकानी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...