बुलंदशहर, नवम्बर 10 -- पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अस्पताल रोड इकाई की समीक्षा बैठक में जिले में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। शर्मा इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में अस्पताल रोड की ईकाई का गठन भी किया या। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके सक्सेना ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए ज्यादा से ज्यादा व्यापारियों को सदस्यता दिलाई जाएी। उन्होंने बताया की जिलाध्यक्ष अध्यक्ष नरेश गोयल की संस्तुति प्रदेश उपाध्यक्ष अमरीश कुमार जिंदल के नेतृत्व में महामंत्री अनुराग अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष सचिन गोयल जिला सचिव सुमित महेश्वरी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया लिया और अस्पताल रोड इकाई के अध्यक्ष पद पर महेश चंद शर्मा महामंत्री पद पर अर्जुन सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु वाधवा को पद का दायित्व सौंपा गया। इसके अलावा रजत सबरवाल...