उन्नाव, नवम्बर 6 -- उन्नाव। व्यापारी के घर व दुकान में चोरी की घटनाओं में तत्काल माल बरामदगी कराने पर एसपी, एएसपी व सीओ को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने सम्मानित किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजनीकांत श्रीवास्तव ने कहां की पुलिस व्यापारी ही नहीं अपितु संपूर्ण जनता की सुरक्षा व्यवस्था को देखती है और जनता की प्रहरी है। व्यापारियों के साथ घटना ना हो और इसी तरह तत्काल एक्शन की जरूरत है। इस दौरान व्यापार मंडल के संरक्षक हरिओम सिंह, जिला उपाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, नवीन तिवारी, इश्तियाक गौरी, सुमित गुप्ता, अजय श्रीवास्तव विजय शुक्ला रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...