काशीपुर, मई 28 -- जसपुर। व्यापार मंडल चुनाव के लिए सदस्यता अभियान का समय पूरा हो चुका है। चुनाव में 2248 व्यापारी अपने मतों को प्रयोग करेंगे। चुनाव 16 जून को होंगे। चुनाव अधिकारी राजाराम राजपूत, निकेश अग्रवाल ने बताया कि 25 मई तक चले अभियान में 2248 वोट बने हैं। अब सदस्यता अभियान को समाप्त कर दिया गया है। बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 31 मई को किया जाएगा। पांच जून को कोतवाली के सामने धर्मशाला में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के पदों के लिए नामांकन किए जाएंगे। बताया कि पिछली बार चुनाव में 2755 व्यापारियों ने अपने मत का प्रयोग किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...