रुद्रपुर, नवम्बर 18 -- खटीमा, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चुनाव को लेकर चलाए गए सदस्यता अभियान के पूर्ण होने के बाद मतदाता सूची तैयार कर ली गई है। प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि सूची में कुल 2600 मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची प्राप्त करने एवं उस पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए व्यापारी 20 से 26 नवंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मुख्य चुनाव अधिकारी अनिल बत्रा तथा चुनाव अधिकारी रमेश अग्रवाल और अमित वर्मा से संपर्क कर सकते हैं। जोशी ने स्पष्ट किया कि आपत्ति केवल व्यापार मंडल के सदस्य ही दर्ज कर सकेंगे। इसके लिए आपत्तिकर्ता को हस्ताक्षरित लिखित आवेदन देना होगा, जिसमें संबंधित मतदाता का क्रमांक, नाम या प्रतिष्ठान का नाम तथा आपत्ति का कारण अनिवार्य रूप से दर्ज करना होगा। साथ ही आपत्तिकर्ता को अपन...