लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- सम्पूर्णानगर। नगर उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट के अध्यक्ष पद और महामंत्री पद के चुनाव को लेकर 30 अगस्त को दोपहर 11 बजे नगर उद्योग व्यापार मंडल के वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश मद्धेशिया के प्रतिष्ठान पर सभी व्यापारियों की बैठक आयोजन किया जा रहा है। नगर उद्योग व्यापार मंडल के वर्तमान महामंत्री इश्तियाक अहमद खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर माह में होने वाले व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर 30 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें समस्त व्यापारियों की मौजूदगी के दौरान चुनाव की तिथि निर्धारित की जाएगी व इसके अलावा व्यापार मंडल के आय व्यय का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...