लखनऊ, अगस्त 24 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजाजीपुरम व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के चुनाव के लिए रविवार को चुनाव कमेटी गठित की गई। इसमें मुख्य चुनाव अधिकारी अखिलेश जायसवाल को चुना गया। मास्टर शमशेर अली व कुलदीप रस्तोगी भी उनके साथ होंगे। संगठन के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता ने बताया कि मौजूदा कार्यकारिणी चुनाव कमेटी का पूरा सहयोग करेगी। साथ ही व्यापार मंडल अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता को चुनाव होने तक अध्यक्ष के कार्यभार संभालने के लिए दायित्व सौपा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...