पीलीभीत, मार्च 13 -- होली पर्व को लेकर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें विधायक और अधिकारियों ने पहुंचकर व्यापारियों के साथ फूलों के लिए होली खेली। इस दौरान वक्ताओं ने एकता और भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण होली का पर्व मनाने की अपील की। नगर के स्टेशन चौराहे के पास महाराजा पैलेस में हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के होली मिलन कार्यक्रम में विधायक बाबूराम पासवान ने कहा कि यह पर्व भाईचारा और एकता का त्यौहार है। रमजान भी चल रहे हैं हम सभी को सौहार्दपूर्ण तरीके से इस पर्व को मनाना चाहिए। सभी को आपसी भेदभाव बुलाकर पर्व की परंपरा को निभाना चाहिए। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति गुरभाग सिंह, गन्ना समिति के अध्यक्ष नितिन दिक्षित, उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्याग...