चंदौली, नवम्बर 20 -- पीडीडीयू नगर। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर निवासी दवा व्यवसाई रोहितास पाल की धर्मशाला रोड जीटीरोड स्थित दुकान पर गोली मारकर हत्या किये जाने पर व्यापरियों में रोष दिख रहा है। इस दौरान गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के आह्वान पर व्यापारी दुकान बंद कर विरोध जताए। वहीं जुलूस निकाले जाने के दौरान पुलिस से झड़प भी हुई हालांकि कोतवाली के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हो गया। शहर कोतवाल गगनराज सिंह के जल्द ही हत्या का खुलासा किये जाने के आश्वासन पर व्यापारी शांत हुए। चेताया आगामी 72 घंटे में दवा व्यवसाई के हत्यारे नहीं पकड़े गये तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बीते मंगलवार की देर रात धर्मशाला रोड स्थित दुकान पर मेडिकल स्टोर संचालक रोहितास पांल की हत्या के बाद आमजनमानस में काफी उबाल देखा जा सकता है। घटना के ब...