कन्नौज, दिसम्बर 18 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के एक गेस्ट हाउस में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई। बैठक में 28 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर चर्चा की गई। बैठक में नगर की जाम समस्या के साथ ही मंडी समिति बनाने की मांग की गई। व्यापारी नेताओं ने नगर सीमा के वाहर वाहन चेकिंग न करके नगर के बाहर वाहनों की चेकिंग करने की मांग की। बैठक में नगर अध्यक्ष अनुराग गुप्ता, प्रदेश संयुक्त महामंत्री सुशील दुबे, जिला संयुक्त महामंत्री संजीव कुमार गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार पाठक, विजय दुबे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...