हल्द्वानी, दिसम्बर 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता की संस्तुति पर जिला महामंत्री हर्ष वर्द्धन पांडे ने नैनीताल की तल्लीताल और मल्लीताल नगर इकाइयों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है। यह निर्णय आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए लिया गया है। संगठन ने तल्लीताल नगर इकाई के लिए अंचल पंत को आगामी चुनाव के लिए सदस्यता अभियान का मुख्य प्रभारी नियुक्त किया है। उन्हें शीघ्र ही पांच सदस्यीय टीम गठित कर अभियान शुरू करने का निर्देश दिया गया है। जिलाध्यक्ष ने तल्लीताल इकाई के निवर्तमान अध्यक्ष मारुति साह और महामंत्री अमनदीप आनंद की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...