हरिद्वार, नवम्बर 20 -- प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विशाल गर्ग ने नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन एवं दुग्धाभिषेक कर मां गंगा से आशीर्वाद लिया। श्री गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने हरकी पैड़ी पर पहुंची जिला कार्यकारिणी का फूलमाला पहनकर स्वागत किया। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डा. विशाल गर्ग ने कहा कि व्यापारियों के हितों में मिलजुल कर प्रयास किए जाएंगे। शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि नवगठित कार्यकारिणी सभी को साथ लेकर व्यापारियों के हित में काम करेगी। इस दौरान तहसील अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, तहसील महामंत्री आदेश मारवाड़ी, प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, जिला उपाध्यक्ष विशाल मूर्ति भट्ट, प्रदीप मेहता, पंकज छाबड़ा, संजीव बालियान, संगठन मंत्री...