मुजफ्फर नगर, मई 1 -- संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक अध्यक्ष संजय मित्तल के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई। बैठक में पहलगाम में हुए नरसंहार को देखते हुए जनपद के सभी सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक व सभी अन्य संस्थाओं व सभी हिन्दू संगठनों ने निर्णय लिया है कि शुक्रवार दो मई को सांय 5 बजे टाउन हाल के मैदान से एक जन आक्रोश रैली निकाली जायेगी। बैठक में सभी व्यापार मण्डलों व व्यापारियों से अपील की गई कि अपने प्रतिष्ठान दोपहर तीन बजे बंद कर जन आक्रोश रैली में उपस्थित होकर शहीदों श्रद्धांजलि देकर जन आक्रोश रैली को सफल बनाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...