सहरसा, दिसम्बर 6 -- सलखुआ, एक संवाददाता। चिरैया थाना क्षेत्र के साम्हरखुर्द पंचायत के कचोत वार्ड-10 निवासी नागेश्वर सिंह के पुत्र एवं सलखुआ व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह पर हथियारबंद अपराधियों द्वारा गुरुवार की रात जानलेवा हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना को लेकर पीड़ित व्यापार मंडल अध्यक्ष ने सलखुआ थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए आवेदन में आरोप लगाते कहा है कि गुरुवार की रात करीब 9 बजे वे अपने साथी पंकज सिंह के साथ बाइक से अपने घर कचोत जा रहे थे। इसी दौरान फैनगो हॉल्ट से आगे पुराने 22 पाया पुल के उत्तरी हिस्से में घात लगाए बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली। इसी दौरान कचोत वार्ड 10 निवासी रंजीत सिंह उर्फ लुखड़ा पिता सुरेंद्र सिंह एवं कोपरिया गांव निवासी रोशन कुमार पिता फूलों साह तथा दो अन्य युवक हथियार...