गौरीगंज, जुलाई 16 -- अमेठी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी के साथ संगठन के पदाधिकारियों ने बुधवार को डीएम संजय चौहान से मिलकर ग्रामसभा बैसड़ा में आग लगने के कारण बेघर हुए 16 परिवारों को आवास देने व बैसडा ग्राम सभा को मॉडल ग्राम सभा बनाने के लिए आभार जताया और प्रशस्ति पत्र सौंपा। डीएम को भगवान श्री राम का चित्र भी भेंट किया। जिलाध्यक्ष ने डीएम को व्यापारियों की समस्याएं बताई। जिनके निराकरण का डीएम ने भरोसा दिलाया। जिला प्रभारी रामजी अग्रहरि, सुशील जायसवाल, पवन वैश्य, संदीप अग्रहरि, चित्रांशु जायसवाल, मोनू सोनी, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...