हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने शनिवार को रूद्राक्षी बैंक्विट हॉल में भारत की पहली व्यापार चौपाल का सफल आयोजन किया। इसका मुख्य उद्देश्य वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना था। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंधी और विशिष्ट अतिथि सांसद अजय भट्ट, महापौर गजराज सिंह बिष्ट रहे। प्रदेश प्रभारी अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था विदेशी उत्पादों पर बहुत अधिक निर्भर हो गई है, जिससे हमारे घरेलू उद्योग नष्ट हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि वोकल फॉर लोकल केवल सामान खरीदने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम है। यह पहल छोटे और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देगी, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगी और समाज में सामाजिक समरसता को बढ़ावा देगी। मुख्य अतिथि...